बड़ी ख़बर: SBI की बचत पर चोट, अब रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलेगा…

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने विभिन्न मैच्योरिटी अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं. यह कटौती मध्यम से दीर्घावधि की एक करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर लागू होगी. बैंक के अनुसार अब दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की गयी है. अब तक इन पर दर 6.75 फीसदी थी.

SBI की बचत पर चोट, अब रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलेगा...

इसी अवधि की वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर अब 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो अब तक 7.25 फीसदी था. बैंक ने 3-10 साल की अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 फीसदी कम कर 6.50 फीसदी कर दिया है. नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू होगी.

सात दिन से दो साल की कम अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक एक साल से 455 दिन की मियादी जमाओं पर सर्वाधिक 6.90 फीसदी ब्याज दे रहा है. एसबीआई ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक का एक साल के लिये एमसीएलआर 8 फीसदी है.

यह भी पढ़े:  पाकिस्तान ने अचानक किया हमला, दो भारतीय जवान शहीद 

इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक अप्रैल, 2016 से पहले ऋण ले चुके लोगों को राहत देते हुए अपनी ब्याज दर में 15 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती कर इसे 9.10 फीसदी कर दिया था, जो एक अप्रैल, 2017 से लागू हो गया है. वहीं 1 अप्रैल से पहले ब्याज दर 9.25 फीसदी थी. लेकिन उस वक्त एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया था. छह महीनों के लिए एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है, जबकि तीन वर्षो के लिए यह 8.15 फीसदी है.

Back to top button