एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा कि ‘बहस के जरिए कास्टिंग काउच का अंत नहीं हो सकता। जो लड़कियां किसी भी तरह के शोषण का शिकार हो रही हैं वो तुरंत एक्शन लें।’ आलिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है इस तरह की बातचीत से फिल्म इंडस्ट्री के प्रति एक नकरात्मक माहौल बन जाता है। लोगों के दिमाग में यह बात आ जाती है कि इंडस्ट्री गंदी है।’
आलिया आगे कहती हैं, ‘ये जरूर है कि इंडस्ट्री में काम पाने का स्ट्रगल है और इस स्ट्रगल में कुछ लोग आपका फायदा उठाते हैं। ये सब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होता है। अगर कोई लड़की कास्टिंग काउच की शिकार होती है तो उसे सबसे पहले पुलिस के पास जाना चाहिए।’
वहीं ‘राजी’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बजट का पैसा निकालकर कमाई शुरू कर दी है। फिल्म ने 4 दिन में ही 39 करोड़ की कमाई कर ली है। रिलीज के साथ ही आलिया भट्ट की ये फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है।
आलिया भट्ट की ‘राजी’ साल 2018 की पांचवी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी है। ये कामयाबी उन्हें तोहफे में नहीं मिली, बल्कि आलिया ने अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट और कड़ी मेहनत के दम पर कमाई है। 4 दिन में ही आलिया भट्ट की ‘राजी’ ने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को पीछे छोड़ दिया है।