सत्यनारायण कथा सुनने गई थी आंटी, पीछे से बज गई भोजपुरी धुन, शर्म-लाज छोड़ कर बैठी ऐसी भूल

आजकल लोगों को पता नहीं क्या हो गया. वो कुछ भी कहीं भी करने लग जाते हैं. कभी कोई अपने मरे हुए दादा जी के साथ रील बनाता है और सेल्फी लेता है, तो कोई अजीब तरीके से लोगों को बेवकूफ बनाकर खुश हो जाता है. लेकिन महिलाएं तो इस मामले में औरों से चार कदम आगे ही बढ़ती जा रही हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. आंटी की उम्र की एक महिला सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने गई थी. पूजा के बाद पंडित जी चले गए, तभी वहां पर किसी ने पीछे से भोजपुरी गाने की धुन बजा दी. आंटी को यह समझ ही नहीं आया कि वो पूजा में आई हैं. तुरंत शर्म-लाज छोड़ कर वो ऐसी भूल कर बैठीं कि पूछिए मत.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को संगीता मिश्रा (Sangita Mishra) ने शेयर किया है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो खुद इस वीडियो में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा की तैयारी हो चुकी है. सत्यनारायण भगवान की चौखट को केले के पत्ते से सजाया गया है. आस-पड़ोस की महिलाएं और रिश्तेदार बैठी हुईं हैं. तभी अचानक बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना ‘नदिया के तीरे जइसे नैया डोला’ बजने लगता है. अचानक साड़ी को कमर में लपेटकर संगीता उस गाने पर डांस करना शुरू कर देती हैं. इस दौरान वो जमकर कमर भी लचका रही हैं. आस-पास बैठे लोग उन्हें देखकर बस मुस्कुरा रहे हैं. एक महिला तो बकायदा पैसा उड़ाने की एक्टिंग भी कर रही है. लेकिन सवाल ये उठता है कि पूजा में इस तरह के डांस का क्या मतलब?

हालांकि, जब हमने संगीता के प्रोफाइल को देखा तो पाया कि वो कहीं डांस करने लग जाती हैं. डांस शायद उनकी हॉबी है. किसी वीडियो में वो सड़क पर डांस कर रही हैं, तो कभी किसी बर्थडे पार्टी में थिरक रही हैं. खैर, सोशल मीडिया पर आंटी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को महज दो दिन के अंदर ही 4 करोड़ बार देखा जा चुका है. वहीं, 26 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, तो 17 लाख से ज्यादा बार शेयर हुआ है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर 56 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. कोई संगीता के डांस की तारीफ कर रहा है, तो कोई भगवान के सामने मुजरा करार दे रहा है.

Back to top button