सतीश पूनिया जिन पांच जाट बाहुल्य सीटों पर दिल्ली में प्रचार किया, उन सभी पर जीती भाजपा

हरियाणा के बाद दिल्ली में भी राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया का चुनाव प्रबंधन कौशल नजर आया है। बीजेपी ने दिल्ली में पूनिया को पांच विधानसभा सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी, इन सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीते हैं। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने सतीश पूनियां को जाट बाहुल्य नजफगढ़ जिले की पांच विधानसभा सीटों की चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी थी, इन सभी सीटों पर भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सतीश पूनिया ने नजफगढ़ जिले की नजफगढ़, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला और द्वारका विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन और कैंपेनिंग की थी। पूनिया ने करीब 1 दर्जन से अधिक सभा और सम्मेलन किए थे।

सतीश पूनिया ने 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ लगभग एक दर्जन सीटों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, उद्यमी सम्मेलन, किसान सम्मेलन, प्रमुख कार्यकर्ता बैठक, बूथ सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रमों में भी भाग लिया। वे करीब एक महीने तक प्रचार के लिए दिल्ली में ही रुके। पूनियां ने दिल्ली वासियों का जताया आभार सतीश पूनियां ने कहा कि दिल्लीवासियों ने भाजपा को जीत का आशीर्वाद देकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है, और भ्रष्टाचार और कुशासन को पोषित करने वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Back to top button