सरोज खान ने 13 साल की उम्र में की 41 साल के शख्स से शादी और…
अपने डांस के लिए मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने शुक्रवार, 3 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज को बॉलीवुड की फिल्मों में उनके जबरदस्त डांस कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता था. उन्होंने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के साथ सबसे ज्यादा काम किया.
सरोज खान की प्रोफेशनल जिंदगी जितनी सफल थी उनकी पर्सनल जिंदगी उतनी ही विवाद रही. सरोज खान की शादी महज 13 साल की उम्र में हो गई थी. उन्होंने इतनी छोटी उम्र में 41 साल के डांस डायरेक्टर बी सोहनलाल से शादी कर ली थी. सोहनलाल तब पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के बाप भी थे. हालांकि सरोज को ये बात नहीं पता थी.
सोहनलाल बॉलीवुड फिल्मों में डांस डायरेक्टर थे. उन्होंने सरोज को डांस की प्राथमिक शिक्षा दी थी. सरोज ने उनसे कथक, कथकली, मणिपुरी, भरतनाट्यम सीखा था.
14 साल की उम्र में सरोज ने अपने पहले बेटे राजू खान को जन्म दिया. दो साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जो आठ महीने से ज्यादा जी नहीं सकी. इसके बाद सोहनलाल ने उनके बच्चों को नाम देने से मना कर दिया और अलग होने की मांग की.
अलग होने के कुछ समय बाद सोहनलाल ने सरोज को दोबारा अपना असिस्टेंट बनने का ऑफर दिया. मना करने पर उन्होंने सिने डांसर्स एसोसिएशन के साथ सरोज पर केस दर्ज कर दिया था. हारकर सरोज को अपने काम से इस्तीफा देना पड़ा और वे वापस सोहनलाल के साथ काम करने लगीं.
सरोज दोबारा मां बनीं और इस बार उन्हें बेटी हुई. लेकिन इस बार सोहनलाल उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चेन्नई (उस समय मद्रास) चले गए. बाद में सरोज की मुलाकात बिजनेसमैन सरदार रोशन खान से हुई. रोशन की भी शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी थे, लेकिन उन्हें सरोज बेहद पसंद थीं.
रोशन खान ने सरोज से शादी की और उनके बच्चों को अपना नाम भी दिया. एक इंटरव्यू में सरोज ने बताया था कि वे और उनकी सौतन यानी रोशन की पहली पत्नी, बहन की तरह रहती हैं.
सरोज ने बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. उन्हें फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी के गाने हवा हवाई को कोरियोग्राफ कर पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने नगीना और चांदनी जैसी फिल्मों में श्रीदेवी संग काम किया.
बाद में वे माधुरी दीक्षित से मिलीं और एक दो तीन गाने को कोरियोग्राफ किया. अपने 40 साल के करियर में सरोज खान ने दो हजार से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी किया. उनके क्लासिकल डांस के चर्चे बॉलीवुड ही नहीं विदेशों में भी काफी थे. उन्होंने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी सहित जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन और कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डांस में परफेक्शन दिया.
सरोज खान ने फिल्म जब वी मेट, गुरु, तमिल मूवी श्रृंगारम, लगान, हम दिल दे चुके सनम, देवदास फिल्म में डांस कोरियोग्राफ करने के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
एक समय पर वे टीवी पर अपना डांसिंग शो लेकर आई थीं, जिसमें वे दर्शकों को फिल्मों के गानों पर डांस सिखाती थीं. बॉलीवुड में उन्हें प्यार से मास्टर जी बुलाया जाता था.
बता दें कि फिल्म जगत का एक बड़ा हिस्सा रहीं सरोज खान का शुक्रवार 3 जुलाई को दुनिया से विदा ले ली. उनकी जान कार्डियक अरेस्ट की वजह से गई. वे 71 साल की थीं. सरोज बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं.
तबियत खराब होने के चलते उन्हें कुछ दिनों पहले बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट करावाया गया था. देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव आया था.
सरोज के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. मास्टर जी के जाने पर अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, रेमो डीसूजा संग कई सेलेब्स उनके जाने पर दुख जता रहे हैं.
सरोज के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. मास्टर जी के जाने पर अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, रेमो डीसूजा संग कई सेलेब्स उनके जाने पर दुख जता रहे हैं.