प्यार से दूर भागने वाली सपना चौधरी बनी गई ‘दुल्हन’, और बोल उठी- मेरा चांद…

प्यार से कोसो दूर भागने वाली सिंगर डांसर सपना चौधरी ‘दुल्हन’ बन ही गई। यहीं नहीं दुल्हन के लिबास में वे कहती नजर आईं, मेरा चांद…

चौंक गए न यह बात जानकर, पर असली सच कुछ और है। दरअसल, सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है। हमेशा की तरह यह गाना भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया और गाने के बोल हैं, मेरा चांद…
सपना के इस नए गाने को राज मावार ने गाया है और इसमें सपना के साथ नवीर नारू नजर आ रहे हैं। साथ ही इस गीत में सपना दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं, जो फैन्स पर खूब कहर ढा रहा है।
सपना चौधरी का यह गाना भी रिलीज होते ही वायरल हो गया। हाल ही में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का गाना ‘हट जा ताऊ पाछे ने’ भी रिलीज हुआ है, जिसमें सपना चौधरी हैं। यह बिग बॉस के बाद उनका पहला हिन्दी फिल्मी गाना है।
बता दें कि इससे पहले वैलेंटाइन डे पर सपना चौधरी की नई रागिनी सोशल आई थी। रागिनी के बोल हैं, ‘छोरी से बम का गोला..’। दो दिन पहले ही यह रिलीज हुई है और हमेशा की तरह सबसे पहले यूट्यूब पर डाली गई।
यहां देखिए वीडियो