बिग बॉस के घर में ड्रामा शुरू हो चुका है। तीसरा दिन घर में काफी ड्रामा और हंगामा देखने को मिला। तीसरे दिन सपना चौधरी और ज्योति के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान सपना ने ज्योति को खूब डांट पिलाई। जानिए कैसे शुरू हुआ पूरा मामला और क्या कहा सपना ने ज्योति के बारे में। 
दरअसल, गार्डन में अर्शी और सपना ज्योति के बारे में कुछ बात कर रही थीं। तभी ज्योति आकर अर्शी को छेड़ने लगती हैं। तभी ज्योति सपना से भी कुछ ऐसा कहती हैं कि दोनों में बहस शुरू हो जाती हैं। सपना ज्योति को समझाते हुए कहती हैं कि लोगों के बारे में पता रखो तो ज्योति कहती हैं कि वो घर में रहने आई हैं किसी के बारे में पता करने नहीं। बस यहीं से पूरा मामला शुरु हो जाता है।
Back to top button