सपना चौधरी ने डांस संग किया ये काम, देखकर सभी हो गये हैरान: विडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को पता है कि अपने फैंस को कैसे खुश किया जाता है. अपने इस नए अंदाज से सपना के फैंस तो खुश हुए ही साथ ही लोगों को उनके अंदर छिपे एक और स्किल को जानने का मौका मिला. दरअसल, सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शेफ की Cap लगाई हुई है और वो कुछ खाना बनाती हुई नज़र आ रही हैं. ये डिश कुछ और नहीं बल्कि पास्ता था जोकि एक शादी में बनाया जा रहा था. सपना ने नीले और सफेद रंग का सूट पहना हुआ है. आपको बता दें, सपना को खाना बनना बहुत पसंद है. 

बता दें, बता दें, इससे पहले सपना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो आधीरात को गाड़ी चलाते हुए नज़र आई थी. इस वीडियो में सपना ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार चला रही हैं. सपना वीडियो में रात के अंधेरें में गाड़ी का स्टेयरिंग संभालते नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना लिखती हैं. ‘आखिरकार मैने कार चलाना सीख ही ली’. सपना का यह वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm3CU1dB5nw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bm96uYdhOeV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BnDGoU8Bv7y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस वीडियों में सपना अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना और उनके दोस्त फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं . सपना इस वीडियों में अपने दोस्तों के साथ ‘नास होगा’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें यह एक बर्थडे पार्टी थी जहां सपना अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही थी. सपना नें हरियाणवीं गानों के अलावा हिंदी, पंजाबी, और भोजपुरी गानों में भी काम किया हैं. सपना की फैन फोलोइंग इस बात का सबूत है कि लोग उन्हे कितना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर आने वाले उनके वीडियो का लोग अक्सर इंतजार करते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button