सपना चौधरी के बाद मशहूर सिंगर पूजा पर गिरी गाज, लगे ये गंभीर आरोप…

मशहूर सिंगर मिस पूजा के करोड़ों चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, उन पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं, जानिए क्या मामला है।
दरअसल, सिंगर डांसर सपना चौधरी की तरह मिस पूजा पर भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर केस दर्ज किया जाएगा। शिकायत एडवोकेट संदीप कौशल नाम के शख्स ने की है। आरोप हैं कि मिस पूजा ने पंजाबी गीत ‘जीजू की करदा’ में हिंदू देवी देवताओं का गलत चित्रण किया है।

मामले में संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को धारा 295 ए, 499, 500 आईपीसी के तहत केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मामले में पंजाबी अदाकार हरीश वर्मा, वीडियो ग्राफर पुनीत सिंह बेदी और गीत जारी करने वाले स्पीड रिकॉर्ड म्यूजिकल कंपनी को भी आरोपी बनाने का आदेश जारी किया गया है।
नंगल की स्थानीय अदालत के जज सचल बब्बर ने गायिका के साथ अन्य सभी पर पर नंगल पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है। केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट राजिंदर राणा ने बताया मामले में लंबी बहस होने के बाद ही अदालत ने इन पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
वहीं, थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सन्नी खन्ना ने बताया कि उनके पास कोर्ट के ऑर्डर नहीं पहुंचे हैं तथा ऑर्डर पहुंचते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उसके बाद अदालत की ओर से जो भी कार्रवाई के निर्देश होंगे, उसका पालन किया जाएगा।
भाजपा में भी शामिल हो चुकी हैं पूजा
पंजाब के राजपुरा की रहने वाली पंजाबी गायिका मिस पूजा का असली नाम गुरिंदर कौर कैंथ है। वे 2013 में भाजपा में शामिल हो गई थीं। होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर पूजा ने कहा कि अभी उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। फिर भी पार्टी जो फैसला करेगी, वह उन्हें मंजूर होगा।
पंजाब के राजपुरा की रहने वाली पंजाबी गायिका मिस पूजा का असली नाम गुरिंदर कौर कैंथ है। वे 2013 में भाजपा में शामिल हो गई थीं। होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर पूजा ने कहा कि अभी उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। फिर भी पार्टी जो फैसला करेगी, वह उन्हें मंजूर होगा।
मिस पूजा से ईडी ने की हवाला मामले में कर चुका है पूछताछ
फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के मामले में ईडी 2014 में मिस पूजा से दो बार पूछताछ कर चुका है। पूछताछ में पूजा से विदेशी दौरे के दौरान हुए शो के बारे में पूछा गया। ईडी ने विदेशी दौरे के दौरान शो के दस्तावेज मांगे थे। वह दस्तावेज देने आई थीं। 2012 और 2013 में भी मिस पूजा, दिलजीत, गिप्पी ग्रेवाल और जैजी बी को सर्वे के बाद समन जारी किए थे।
फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के मामले में ईडी 2014 में मिस पूजा से दो बार पूछताछ कर चुका है। पूछताछ में पूजा से विदेशी दौरे के दौरान हुए शो के बारे में पूछा गया। ईडी ने विदेशी दौरे के दौरान शो के दस्तावेज मांगे थे। वह दस्तावेज देने आई थीं। 2012 और 2013 में भी मिस पूजा, दिलजीत, गिप्पी ग्रेवाल और जैजी बी को सर्वे के बाद समन जारी किए थे।