कांटों पर यूं सोए संत महाराज, नहीं महसूस हुई जरा सी भी चुभन

हिंदू धर्म में साधु-संतों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि ये अपनी सिद्धी से भगवान के बेहद करीब होते हैं. इनके पास तमाम ऐसी शक्तियां होती हैं, जो समय पड़ने पर बड़ी से बड़ी विपदा को भी समाप्त कर देती हैं. इनकी भविष्यवाणी और इनके आशीर्वाद के लिए लोग लालायित रहते हैं. हर कष्ट से मुक्ति के लिए लोग इनकी चरण वंदना भी करते हैं. ऐसे संत अक्सर अपनी अद्भुत शक्ति भी दिखलाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक संत महाराज कांटों पर ऐसे सोए हैं, जैसे उन्हें जरा सी भी चुभन महसूस नहीं हो रही है. वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mero_pyaro_vrindavan_85 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘ब्रज के संत भगवान.’ वायरल हो रहे इस रील में आप देख सकते हैं कि वृंदावन में गली के बीचों-बीच एक संत महाराज कांटों पर लेटे हुए हैं. उनका पूरा शरीर नीला दिख रहा है, तो माथे पर पगड़ी बंधी हुई है. सिर के पास ही झोला है, तो हाथों में डमरू है. संत महाराज पहले कांटों की सेज पर लेट गए. उसके बाद उनके ऊपर भी कांटों की बड़ी सी डाली को डाल दिया गया. आंखों को बंद कर भक्ति में लीन होकर वे डमरू बजा रहे हैं. आते-जाते लोग हैरत से देख रहे हैं. कई लोग उनके पास फल भी रख रहे हैं, तो कुछ लोग पैसे फेंक रहे हैं.

गमछा लपेटे संत महाराज के पैर, पीठ और पेट पूरी तरह से खुले हैं. कांटे साफ-साफ उनके शरीर में चुभ रहे होंगे, लेकिन उनके चेहरे पर स्थिरता है. ऐसा लगता ही नहीं है कि उन्हें इन कांटों की चुभन से कोई फर्क पड़ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 18 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 1 लाख 46 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. बात कमेंट्स की करें, तो लोग जमकर संत महाराज पर प्यार लुटा रहे हैं. अब तक 15 हजार 7 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.

Back to top button