अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बेकरार हुए ‘संजू’, जानिए 20वें दिन का कलेक्शन

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 20वें दिन भी जारी है। इस कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि मानों ‘संजू’ फिल्म अपने बनाए गए सभी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बेकरार है। ट्रेड पंडितों की मानें तो आने वाले दिनों में ‘संजू’ की रफ्तार में कोई भी ब्रेक नहीं लगेगा। यानी कि रिलीज के चौथे हफ्ते में जाने को तैयार ‘संजू’ की कमाई का सिलसिला धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन जारी रहेगा।
रणबीर की फिल्म ‘संजू’ जिस वक्त रिलीज हो रही थी उस समय इतना तो तय था कि फिल्म की कमाई जबरदस्त होगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के रिलीज होने के बाद भी ‘संजू’ की पकड़ बनी रहना, आश्चर्य की बात है। ‘संजू’ के कलेक्शन में तीसरे हफ्ते के बुधवार को भी जबरदस्त उछाल देखा गया।
‘संजू’ के कलेक्शन की बात करें तो इसके पहले हफ्ते की कमाई 202.51 करोड़, दूसरे हफ्ते की कमाई 92.67 करोड़ रहा। तीसरे हफ्ते के सोमवार को कलेक्शन 2.80 करोड़, मंगलवार को 2.55 करोड़ रहा। वहीं बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर ‘संजू’ की कमाई का कुल आंकड़ा 324.05 के करीब पहुंच गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘संजू’ की कमाई का आंकड़ा आने वाले समय में भी ऐसा चलता रहेगा और यह फिल्म 350 करोड़ भी जल्द कमा लेगी।