Sanju Samson को हार के बाद लगा एक और तगड़ा झटका

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉयल्स के कप्तान को बुधवार को आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया।
राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा सीजन में यह दूसरा अपराध रहा। इससे पहले रियान पराग के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी रॉयल्स को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था। इसका नतीजा यह रहा कि सैमसन पर भारी-भरकम जुर्माना लगा और प्लेइंग 11 में शामिल प्रत्येक सदस्य पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, जो भी कम रकम का हो, वो लगा।
सैमसन का कप्तानी में दूसरा मैच
बता दें कि संजू सैमसन मौजूदा सीजन में बतौर कप्तान अपना दूसरा मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल्स के शुरुआती तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज शिरकत की थी। तब रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, पराग की कप्तानी में भी राजस्थान से धीमी ओवर गति का अपराध हुआ था। सीएसके के खिलाफ रॉयल्स की जीत के दौरान ऐसा हुआ था।
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में जुर्माना आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत लगाया गया। आरआर की वैसे ही सीजन की शुरुआत निराशाजनक रही और अब इस जुर्माने से उसके जख्मों पर गहरा घाव लग गया है।
आईपीएल का बयान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 23वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति को बरकरार रखा। चूकि आईपीएल की आचार संहिंता के आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत यह दूसरा अपराध है, जिसका संबंध कम से कम ओवर गति अपराध से है। इसलिए संजू पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्लेइंग 11 के सदस्यों, जिसमें इंपैक्ट खिलाड़ी शामिल पर या तो 6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी कीमत कम हो।
कप्तानों की लिस्ट से जुड़े सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल आचार संहिंता का उल्लंघन करने वाले पांचवें कप्तान बने। इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स और के कप्तान ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर यह जुर्माना लग चुका है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और रियान पराग भी इसे झेल चुके हैं।
आईपीएल 2025 में जुर्माना झेलने वाले कप्तान
हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)
रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
ऋषभ पंत (लखनऊ सुपरजायंट्स)
रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
आरआर का हाल
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा सीजन में अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 5 मैच खेले, जिसमें केवल दो जीते जबकि तीन में शिकस्त झेली। इसका परिणाम यह रहा कि वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।