‘भूमि’ के रेप का बदला लेने के बाद अब फिर गैंगस्टर बने संजय दत्त

‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ में संजय दत्त अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म का फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले संजय दत्त का लुक इसमें बेहद शानदार लग रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की।

‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3′ संजय दत्त के जन्मदिन यानि 27 जुलाई 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म को राहुल मित्रा प्रोड्यूस और तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करेंगे। साल 2011 में साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ बनी थी। जिसमें जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में थे। इसका सीक्वल साल 2013 में रिलीज हुआ था।