सीएम मोहन को मिला सनातन भूषण सम्मान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सनातन भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को यह सम्मान भेंट किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद देश के सभी साधु संतों के 13 अखाड़ों की प्रतिनिधि संस्था है। मुख्यमंत्री डॉ यादव को शनिवार को पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया।

साधु संतों की उपस्थिति में हुआ आयोजन
यह सम्मान समारोह कार्यक्रम साधु संतों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज, शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद आश्रम महाराज, आवाहन पीठाधीश्वर अवधूत अरुण गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज सहित अन्य अखाड़ों के पूज्य संत मौजूद थे।

Back to top button