Samsung मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर! अभी नहीं मिलेगा One UI 7 का अपडेट

सैमसंग ने One UI 7 के अपडेट के रोल आउट को रोक दिया है। दरअसल कंपनी को इस नए अपडेट में बड़ा बग मिला है जिसकी कई यूजर्स ने शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि एंड्रॉइड 15-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कई डिवाइस कुछ मामलों में अनलॉक नहीं हो रहे। इसी को देखते हुए कंपनी ने इस अपडेट के रोल आउट को रोक दिया है।

क्या आप भी सैमसंग का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं और लेटेस्ट One UI 7 अपडेट का वेट कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए स्टेबल One UI 7 अपडेट के रिलीज को कुछ टाइम के लिए रोक दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया में Android 15-बेस्ड इस नए OS को रोल आउट करना स्टार्ट किया था, 10 अप्रैल को इसके बाद कंपनी ने इसे अमेरिका में जारी किया।

इसी लिए ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इसके बाद इसे अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, एक टिपस्टर ने बताया है कि नए One UI 7 अपडेट में कंपनी को ‘Serious Bug’ मिला है, जिसके बाद अपडेट के रोलआउट को अन्य सभी देशों में कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है।

अभी नहीं मिलेगा One UI 7 अपडेट
टिपस्टर IceUniverse ने X पर एक पोस्ट में बताया है कि सैमसंग ने जब दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और लाइनअप में अन्य दो मॉडल्स के लिए One UI 7 का अपडेट जारी किया तो उसमें कंपनी को एक बग मिला। इसके बाद से कंपनी ने चीन सहित अन्य सभी देशों में अपडेट के रोलआउट को कुछ टाइम के लिए रोक दिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बग को फिक्स करके कंपनी फिर से जल्द ही नए One UI 7 अपडेट को जारी कर सकती है।

बग से आ रही ये समस्या
बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट में इस बग के बारे में पहले तो ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन उसी टिपस्टर ने बाद में एक्स पोस्ट में बताया कि दक्षिण कोरिया में कई यूजर्स ने वन यूआई 7 अपडेट के बाद अपने गैलेक्सी डिवाइस को अनलॉक करने में आ रही समस्या की रिपोर्ट की है। एंड्रॉइड 15-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कई डिवाइस कुछ मामलों में अनलॉक नहीं हो रहे।

इन क्षेत्रों से भी वापस लिया अपडेट
ऐसा भी कहा जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई टेक्निकल ग्रुप ने इस समस्या का फोकस किया है और अन्य क्षेत्रों में अपडेट को रोक दिया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि क्या अमेरिका में सैमसंग यूजर्स भी अपने गैलेक्सी एस24 फोन के साथ इसी तरह की अनलॉकिंग प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं या नहीं।

इसके अलावा, एक अन्य टिपस्टर ने भी यह बताया है कि कंपनी ने शुरुआत में European Union और दक्षिण कोरिया में पहले वन यूआई 7 अपडेट को वापस लिया और इसके बाद अमेरिका में भी इस अपडेट को वापस लिया गया।

Back to top button