सैमसंग यूजर्स की बल्ले-बल्ले! A Series के इस फोन के गिर गए दाम

एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। खास कर वे यूजर्स जो सैमसंग ब्रांड को पसंद करते हैं।

दरअसल, सैमसंग की पॉपुलर ए सीरीज के एक फोन की कीमत अब पहले से कम हो गई है। हम यहां Samsung Galaxy A15 की बात कर रहे हैं। इस फोन को अब कम दाम पर खरीदा जा सकता है।

कब लॉन्च हुआ था फोन
Samsung Galaxy A15 फोन को कंपनी ने भारत में बीते साल दिसंबर में लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट में लाया गया था।

दोनों ही वेरिएंट की कीमत कम हो गई है। बेस वेरिएंट की कीमत 1500 रुपये कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर टॉप वेरिएंट को 3000 रुपये कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

फोनपुरानी कीमतनई कीमत
Samsung Galaxy A15 (8GB + 128GB)19499 रुपये17,999 रुपये
Samsung Galaxy A15 (8GB + 256GB)22499 रुपये19,499 रुपये

Samsung Galaxy A15 के स्पेसिफिकेशन
फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है।
इस फोन कंपनी वर्तमान में 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ पेश करती है। फोन 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोन 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
सैमसंग फोन 50MP + 5MP + 2MP मेन और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
Galaxy A15 फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

Back to top button