Samsung Galaxy S26 Series के तीन स्मार्टफोन करेंगे मार्केट में एंट्री

Samsung Galaxy S26 सीरीज फरवरी में लॉन्च होगा। यह सैमसंग का नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। सैमसंग के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन फरवरी में पेश किया जा सकता है। Galaxy S26 सीरीज को फरवरी के लास्ट वीक में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। संभव है कि कंपनी मार्च में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है।
कब होगा Samsung Galaxy Unpacked इवेंट?
पॉपुलर टिपस्टर Ice Universe ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी है कि Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 25 फरवरी को आयोजित हो सकता है। सैमसंग इसी इवेंट में Samsung Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल – Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra लॉन्च कर सकती है। इवेंट के बाद इसकी प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की सेल 11 मार्च से शुरू हो सकती है।
इससे पहले भी टिपस्टर Evan Blass भी सैमसंग के फ्लगैशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर ऐसा ही दावा कर चुके हैं। उनके मुताबिक सैमसंग का यह फोन 25 फरवरी को लॉन्च होगा। सैमसंग का फ्लगैशिप स्मार्टफोन इस साल करीब एक महीने की देरी से लॉन्च हो रहा है। गैलेक्सी एस सीरीज के बाद सैमसंग जुलाई-अगस्त में फोल्ड सीरीज के नए फोन लॉन्च करेगी।





