Samsung Galaxy S25 सीरीज की रिपेयरिंग कॉस्ट इतनी कम

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की रिपेयर कॉस्ट iPhone 16 Pro Max की तुलना में काफी किफायती है। Galaxy S25 Ultra की स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट 11950 रुपये है। जो iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट से तीन गुना कम है। अगर आपके गैलेक्सी एस25 सीरीज स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट गई है तो इसे ठीक कराने के लिए आपको कितना पेमेंट करना होगा। यहां बताने वाले हैं।

Samsung ने पिछले महीने Galaxy S25 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। साथ में सीरीज की रिपेयर कॉस्ट भी बताई थी। अगर आप iPhone 16 सीरीज की रिपेयर कॉस्ट से इसका कंपेयर करें तो इसमें बहुत अंतर है। सैमसंग की एस25 सीरीज की मरम्मत करवाने के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे। यहां बताने वाले हैं।

Galaxy S25 Ultra की रिपेयर कॉस्ट
Galaxy S25 Ultra की स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट 11,950 रुपये है, जो iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट से तीन गुना कम है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में स्क्रीन को ठीक करवाने के लिए 37,900 रुपये खर्च करने होते हैं।

वहीं, अगर iPhone 16 के बेस वेरिएंट की भी बात करें तो इसके लिए 25,500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। एपल की तुलना में सैमसंग ने रिपेयरिंग कॉस्ट को किफायती रखा है। अगर आपके गैलेक्सी एस25 सीरीज स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट गई है, तो इसे ठीक कराने के लिए आपको कितना पेमेंट करना होगा।

Galaxy S25 Ultra- 11,950 रुपये
Galaxy S25 Plus- 8,400 रुपये
Galaxy S25- 6,150 रुपये

Samsung Galaxy S25 Ultra रिपेयर कॉस्ट
स्क्रीन के अलावा टाइटेनियम फ्रेम को रिपेयर करवाने के लिए 6,740 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि बैक पैनल को ठीक करवाने का खर्च 2,700 रुपये है। बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च 2,440 रुपये है। अगर इंटरनल कॉन्पोनेंट में कोई खराबी आती है, तो उसका खर्च स्टोरेज वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

256GB वेरिएंट – Rs 37,150
512GB वेरिएंट – 40,610 रुपये
1TB वेरिएंट – 46,060 रुपये

Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 रिपेयर कॉस्ट
गैलेक्सी एस25 प्लस के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट की कीमत 8,400 रुपये है, जबकि फ्रेम की कीमत 3,460 रुपये और बैक पैनल की कीमत 2,560 रुपये है। बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत 2,410 रुपये होगी। गैलेक्सी एस25 की मरम्मत लागत और भी कम है।

स्क्रीन रिप्लेसमेंट- 6,150 रुपये
फ्रेम – 3,610 रुपये
बैक पैनल – 2,610 रुपये
बैटरी – 2,470 रुपये

एक्स्ट्रा चार्ज
ये सिर्फ कंपोनेंट की कीमतें हैं, सैमसंग इसमें लेबर, टैक्स और दूसरी सर्विस कॉस्ट भी जोड़ेगा। इससे कुल मरम्मत बिल में संभावित रूप से 10-20% की बढ़ोतरी हो सकती है। इस लिहाज से देखें तब भी गैलेक्सी एस25 को ठीक करवाना अफोर्डेबल है।

Back to top button