Samsung Galaxy A70s जल्द करेगा लॉन्च, इसकी खासियत लोगों को…

सैमसंग (Samsung) भारतीय बाजार में फिर से अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है. अप्रैल के तीसरे हफ्ते में कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज का स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70 लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका अपडेटेड और नया वर्जन Samsung Galaxy A70s लॉन्च करने जा रही है.

स्पेसिफिकेशन्स

माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में पहली बार 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा. पिछले दिनों कंपनी ने इसका खुलासा किया था. जबकि, Samsung Galaxy A70 में प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और लैवेंडर कलर में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर भी किसी तरह की जानकारी नहीं है.

क्या Redmi K20 Pro दे सकता है OnePlus 7 Pro को चुनौती?

Samsung Galaxy A70 का स्पेसिफिकेशन्स

यह गैलेक्सी सीरीज का यह छठा स्मार्टफोन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 28,990 रुपये रखी है. इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का फुल HD+Super AMOLED है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस इस फोन की मेमोरी 128 जीबी है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी 512जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. RAM 6GB है. इस स्मार्टफोन में 32MP+8MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी कैमरा भी 32MP का है. बैटरी की क्षमता 4500 mAh है जो सुपरफास्ट चार्जिंग से लैस है.

Back to top button