samsung galaxy सीरीज के J7 और J5 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च

l_samsungj5-1462862021सैमसंग ने अपने मिड रेंज के दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 के अपग्रेडेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी जे5 की कीमत 13,990 रुपए है, वहीं गैलेक्सी जे7 की कीमत 15,900 रुपए है।

दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 10 मई से उपलब्ध होंगे।

गैलेक्सी जे7 मॉडल में 3 जीबी रैम दी गई है।  गैलेक्सी जे7 में 5.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन लगी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

जे7 में 4G एलटीई कनेक्टिविटी, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर हैं। इस फोन में 3300एमएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह 354 घंटे तक का स्टैंडबाय बैकअप देगी।

जे5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। जे5 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वार्डकोर प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम है। इसमें भी 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे बढाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।

Back to top button