Samsung ने लॉन्च किया पहला Galaxy XR हेडसेट

सैमसंग ने गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट बुधवार को अक्टूबर 2025 गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। यह दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के पहले एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट के तौर पर लॉन्च हुआ, जो रियल वर्ल्ड में Augmented Reality (AR) एलिमेंट्स को दो इन-बिल्ट लेंस के जरिए दिखाता है। इसमें हैंड ट्रैकिंग की सुविधा है, जिससे यूजर्स नीचे दिए गए सेंसर की बदौलत विजेट्स और ऐप्स को हाथ के इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट, 16GB RAM, और 256GB स्टोरेज दिया गया है और यह Android XR प्लेटफॉर्म पर चलता है।

Samsung Galaxy XR हेडसेट की कीमत
Samsung Galaxy XR हेडसेट की कीमत अमेरिका में $1,799 यानी लगभग ₹1,58,000 और दक्षिण कोरिया में KRW 2,690,000 यानी लगभग ₹1,65,000 रखी गई है। सैमसंग ने 12 महीने की EMI का ऑफर भी दिया है जहां से यूजर्स इसे 149 डॉलर यानी लगभग ₹13,000 प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं। फिलहाल यह डिवाइस सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध है और सिर्फ Silver Shadow कलर में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy XR हेडसेट के फीचर्स
सैमसंग के इस शानदार Galaxy XR में आपको माइक्रो-OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमें 27 मिलियन पिक्सल, 3,552×3,840 रेजाल्यूशन और 90Hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है। इस स्क्रीन में 95% DCI-P3 कलर गैमट, 109° हॉरिजॉन्टल और 100° वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू मिलने वाला है। खास बात यह है कि डिवाइस में Google Gemini AI असिस्टेंट के साथ मल्टी-कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button