Samsung के 8 इंच स्क्रीन वाले फोल्डेबल 5G फोन पर डिस्काउंट ऑफर

अगर आप लंबे समय से रेगुलर स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और अब फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पिछले साल लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Fold 7 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग की फोल्ड सीरीज़ का यह डिवाइस स्लीक डिजाइन और टॉप-टियर परफॉर्मेंस देता है। Amazon अभी इस फोन पर 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे यह एक शानदार डील बन गई है। आइए इस डील के बारे में और जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 पर डिस्काउंट ऑफर

सैमसंग ने अपना ये नया वाला गैलेक्सी Z फोल्ड 7 पिछले साल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में 1,86,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी आप इस मॉडल को Amazon से सिर्फ 1,63,399 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी आप डिवाइस पर 20 हजार रुपये से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं।

इसके अलावा, आप HDFC Bank Credit कार्ड EMI ऑप्शन के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। जबकि IDFC FIRST Bank Credit Card EMI , OneCard Credit Card EMI और Yes Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ भी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आप चाहें तो अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके भी अच्छा डिस्काउंट ले हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस दमदार फोल्ड फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का FHD+ AMOLED आउटर डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही इस डिवाइस में 8-इंच का QXGA+ AMOLED इनर स्क्रीन भी मिल रहा है। डिवाइस की दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं। यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन क्वालकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज भी मिल रही है। डिवाइस में 4,400mAh की बड़ी बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

फोटोग्राफी के लिए इस Z फोल्ड 7 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जहां 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए कवर और इनर दोनों स्क्रीन पर 10MP का कैमरा देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button