Samsung के 1.65 लाख वाले फोल्ड फोन पर 55 हजार का डिस्काउंट

क्या आप भी काफी वक्त से किसी फोल्ड फोन को खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो ये नया फोन खरीदने का काफी अच्छा टाइम हो सकता है। दरअसल इस वक्त सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 पर 55 हजार का फ्लैट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के साथ तो ये डील और भी जबरदस्त हो जाती है।

भारत में इस फोन की कीमत लगभग 1.65 लाख रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में डुअल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। साथ ही इस फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और प्रीमियम डिजाइन मिलता है। अभी इस फोन को सस्ते में खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत और ऑफर

Samsung के इस फोन को कंपनी ने भारत में 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी आप इस डिवाइस को Amazon से सिर्फ 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी फोन पर इस वक्त फ्लैट 55 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर HDFC Bank Credit कार्ड, Scapia Federal Bank क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप और भी ज्यादा डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो आपके पुराने फोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं जहां से आपको अपने पुराने फोन के बदले में 42,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस दमदार फोल्ड फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में 7.6-इंच का इनर डिस्प्ले और 6.3-इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलता है। दोनों डिस्प्ले डायनामिक AMOLED 2X पैनल हैं जहां आपको 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के कैमरा स्पेक्स

कैमरों की बात करें तो Galaxy Z Fold 6 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मिलता है, जहां OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। साथ ही फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 10MP का कैमरा मिलता है।

Back to top button