Samsung का सस्ता प्रीमियम 5G कब होगा लॉन्च?

सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज के तहत नया FE डिवाइस लॉन्च कर सकता है। एक नई रिपोर्ट में हैंडसेट की संभावित लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शंस का भी खुलासा हो गया है। फोन लाइट ब्लू, डार्क ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है।

साथ ही इस फोन में पावरफुल Exynos 2400 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस 4,900mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी ऑफर कर सकता है। चलिए जानें कब तक सैमसंग गैलेक्सी S25 FE लॉन्च हो सकता है…

Samsung Galaxy S25 FE की संभावित लॉन्च डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग S25 FE को दक्षिण कोरिया में 19 सितंबर को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हैंडसेट की कीमत 10 लाख कोरियाई वॉन यानी भारतीय रुपये में लगभग 63,200 रुपये हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी ने भी हाल ही में यह कन्फर्म किया था कि नया वाला FE डिवाइस पिछले गैलेक्सी S24 FE से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा।

Exynos का दमदार प्रोसेसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी S25 FE को लाइट ब्लू, डार्क ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। साथ ही डिवाइस में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। साथ ही डिवाइस में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 16-बेस्ड One UI 8 भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस 6.7-इंच 120Hz फुल-HD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। साथ ही डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन मिल सकती है।

मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार होने वाला है जहां आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी के लिए 12-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button