Samsung का ‘सबसे पतला’ फोन 13 मई को होगा लॉन्च, फीचर्स और कीमत आई सामने

सैमसंग ने आखिरकार अपने सबसे पतले फोन गैलेक्सी S25 एज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। डिवाइस देश में 13 मई को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि फोन का डिजाइन पहले ही ग्लोबल इवेंट में दिखाया जा चुका है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि लीक्स में फोन के कई फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है। वहीं अगर आप भी इस नए सैमसंग फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके कुछ फीचर्स जरूर जान लें…

Samsung Galaxy S25 Edge का डिजाइन और डिस्प्ले

सैमसंग का यह नया फोन सबसे पतले स्मार्टफोन में से एक होने वाला है, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फोन की मोटाई सिर्फ 6.4 मिमी हो सकती है। यह टेंडम OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो हाल ही में एप्पल के नए iPad Pro मॉडल में देखने को मिली थी। दरअसल इस टेक्नोलॉजी से बैकलाइट की जरूरत खत्म हो जाती है, इसलिए फोन न सिर्फ पतला हो जाता है बल्कि ब्राइट या स्क्रीन की क्वालिटी को भी कम नहीं करता है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का OLED पैनल देखने को मिल सकता है।

पावरफुल चिपसेट और कैमरा

फोन को पावर देने के लिए सैमसंग क्वालकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट इस्तेमाल करने वाला है, जो इस बार हमें गैलेक्सी S25 और S25+ मॉडल में देखने को मिला। जबकि कैमरा के मामले भी डिवाइस काफी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। यह सेटअप S25 अल्ट्रा के ऑप्टिक्स जैसा लगता है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

लीक्स से पता चलता है कि फोन में 3,900mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो Galaxy S25 में 4,000mAh और S25+ में 4,900mAh की बैटरी से भी छोटी है। हालांकि डिवाइस की चार्जिंग स्पीड S25 मॉडल के जितनी ही रहेगी, यानी इसमें भी आपको 25W दफसट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग का ये नया फोन गैलेक्सी S25 एज, गैलेक्सी S25+ और S25 अल्ट्रा के बीच की प्राइस में आ सकता है। यह अल्ट्रा से कम कीमत और प्लस वेरिएंट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा। ऐसा कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस25 एज की कीमत 1,05,000 रुपये से 1,15,000 रुपये के बीच हो सकती है, हालांकि कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Back to top button