SAMSUNG के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहा 14000 रु तक का बेनिफिट

दक्षिण कोरिया की सबसे मशहुर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपनी Samsung Diwali Sale में इस साल लॉन्च हुए दोनों प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy Note 10 और S10 की खरीद पर यूजर्स को Rs 14,000 तक का बेनिफिट ऑफर कर रही है. ये बेनिफिट यूजर्स को 17 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच इन दोनों स्मार्टफोन्स को खरीदन पर दिया जा रहा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो Rs 5,000 का इंस्टैंट कैशबैक और 5 फीसद (Rs 3,000 तक) का अतिरिकत कैशबैक SBI कार्ड ग्राहकों को दिया जा रहा है. वहीं, Samsung Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ के साथ Rs 6,000 का Galaxy Watch Active या Rs 3,000 का Galaxy Buds ईयरफोन ऑफर किया जा रहा है.

ये 21 पॉलिटेक्निक कॉलेजेस जा रहे है निजी हांथो में

इस खास मौके पर Samsung Galaxy Note 10, Note 10+ की खरीदने करने वाले यूजर्स को Rs 12,000 तक का बेनिफिट्स दिया जा रहा है. SBI कार्ड धारकों को Rs 6,000 का कैशबैक या Rs 6,000 का अपग्रेड बोनस ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की खरीद पर भी Rs 6,000 का Galaxy Watch Active या Rs 3,000 का Galaxy Buds ईयरफोन ऑफर किया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Samsung Galaxy Note 10 को भारत में Rs 69990 की कीमत में लॉन्च किया गया है. ये केवल एक ही स्टोरज ऑप्शन 8GB रैम और 256GB के साथ आता है. Galaxy Note 10 को तीन कलर्स ऑप्शन्स ऑरा ग्लो, रेड और ब्लैक में खरीद सकते हैं. Galaxy Note 10+ की बात करें तो ये दो स्टोरेज ऑप्शन्स – 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में आता है. इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 79,999 और Rs 89,999 है. Galaxy Note 10+ भी तीन कलर ऑप्शन्स ऑरा ग्लो, व्हाइट और ब्लैक में आता है.

अगर आपको नही पता तो बता दे कि Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स में Infinity-O पंचहोल डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया हैं. तीनों ही डिवाइसेज इन हाउस Exynos 9820 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 9.0 पाई आधारित लेटेस्ट OneUI यूजर इंटरफेस पर काम करते हैं. तीनों ही डिवाइसेज प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू और प्रिज्म व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ आते हैं. Samsung Galaxy S10 को Rs 66,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. वहीं, Samsung Galaxy S10+ के बेस वेरिएंट को Rs 73,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. Samsung Galaxy S10e को Rs 55,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है.

Back to top button