‘सैम बहादुर’ और एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर विक्की ने तोड़ी चुप्पी
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस सफल रही है। विक्की से जब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो ‘सैम बहादुर’ ने हमारी उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। हमारी फिल्म जनवरी तक सिनेमाहॉल में टिकी हुई थी।
साल 2023 में आई फिल्म ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। दर्शकों को इस फिल्म में विक्की का किरदार काफी पसंद आया था। ‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल ‘सैम मानेकशॉ’ के जीवन पर आधारित फिल्म थी। विक्की की यह फिल्म जिस दिन रिलीज हुई उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी रिलीज हुई थी। ‘सैम बहादुर’ ने कमाई के मामले में ‘एनिमल’ को जबर्दस्त टक्कर दिया था। हाल ही में विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात करते दिखाई दिए। आइए आपको बताते हैं कि अभिनेता ने क्या कुछ कहा-
टेस्ट मैच थी हमारी फिल्म
विक्की कौशल बॉलीवुड में अलग तरह की फिल्में करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा, ‘देखिए हमें पहले से पता था कि हमारी फिल्म ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज होने जा रही है, लेकिन इन दोनों फिल्मों की आप तुलना नहीं कर सकते हैं। ‘सैम बहादुर’ एक टेस्ट मैच जैसी फिल्म थी जबकि ‘एनिमल’ मसाला फिल्म थी।’
‘एनिमल’ थी मसाला फिल्म
विक्की कौशल अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘हमें अपनी फिल्म पर भरोसा था। हम जानते थे कि जब दर्शक हमारी फिल्म देखने आएंगे तब वे दूसरे लोगों को भी इस फिल्म को देखने के लिए कहेंगे और यही हुआ। हमारी फिल्म को प्रचार से भी काफी फायदा मिला। जब फिल्म अच्छी होगी तब लोग उसे देखने आएंगे ही चाहे उसके साथ कोई भी फिल्म क्यों न रिलीज हुई हो।’
‘सैम बहादुर’ की सफलता से हैं खुश
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस सफल रही है। विक्की से जब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो ‘सैम बहादुर’ ने हमारी उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। हमारी फिल्म जनवरी तक सिनेमाहॉल में टिकी हुई थी। इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है हमारे लिए।’