पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर शहीदों को किया नमन
लखनऊ : पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर गोमतीनगर वासियों और एसएमएस संस्थान के पदाधिकारियों ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद किया। विराम खंड-5 के नागरिक एवं जनकल्याण समिति, गोमतीनगर के पदाधिकारियों ने वसंती पार्क, विराम खंड-5 में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया। 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को 3 वर्ष बीत गए। राष्ट्र ने इस काले दिवस पर बहादुर शहीदो के लिए देशभर में श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 सपूतों की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। उक्त सभा में अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद् डॉ. भरत राज सिंह, विराम खंड-5, जनकल्याण समिति एवं अन्य पदाधिकारी: उपाध्यक्ष सीमा सिंह एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ सिंह, संरक्षक-इ.एसबीएल मेलहोत्रा, सदस्य: डॉ आरपी शर्मा, एसी मेहरोत्रा, आरएन पांडे, पूर्व पोस्टमास्टर, श्री सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।