‘रेस 3’ में दिखेगा सलमान की ऑनस्क्रीन पत्नी का ‘आइटम’ अंदाज

20 साल पुराने काला हिरण केस में सलमान को कोर्ट ने सजा सुनाई थी। दो दिन जेल में रहने के बाद सलमान रिहा होकर मुंबई पहुंचे जहां उनके फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। सलमान अब फिर से ‘रेस 3’ में जुट गए हैं।
इस फिल्म की शूटिंग का काफी हिस्सा खत्म कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब फिल्म में एक स्पेशल नंबर भी होने वाला है। जी हां, इस फिल्म में एक आइटम डांस भी होगा। यह आइटम डांस कोई और नहीं बल्कि ‘दबंग’ में सलमान की हीरोइन रहीं सोनाक्षी सिन्हा करेंगी।
जी हां, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक आइटम डांस करती हुई दिखेंगी। रिपोर्ट्स की माने तो गाने की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इस गाने को काफी बड़े लेवल पर बनाया जाएगा। गाने में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और सोनाक्षी सिन्हा तीनों नजर आएंगे। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान खान की फिल्म में मौका मिलना सोनाक्षी के करियर के लिए भी अहम माना जा रहा है।
इस गाने को फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ही कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म में सलमान और जैकलीन के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम और डेजी शाह नजर आएंगे। फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म ‘रेस-3’ के को-प्रोड्यूसर भी हैं।
हाल ही में सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में कैमियो किया था हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहींं दिखा सकी। अब जब सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म ‘दबंग-3’ की घोषणा हो चुकी है तो माना जा रहा है कि फिल्म की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को ‘रेस-3’ में मौका दिया ताकि लोगों के बीच उनकी इमेज मजबूत हो सके।