रिलीज से पहले ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई सलमान खान की ‘रेस 3’

सलमान खान एक बार फिर से ‘रेस 3’ के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं। ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की पहली दोनों फिल्मों में भी मजेदार एक्शन सीक्वेंस की भरमार थी अब इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। सलमान खान स्टारर रेस 3 साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है। रेस 3 का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इस बीच खबर आई है कि रेस 3 के निर्माता फिल्म की थियेट्रिकल राइट्स 150 करोड़ में बेचना चाहते हैं। एक सूत्र के अनुसार, सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है के थियेट्रिकल राइट्स लगभग 130 करोड़ में बिके थे। वहीं, जब सलमान का नाम रेस 3 से जुड़ा तो इस फिल्म के निर्माता इस आंकड़े को बढ़ाते हुए 150 करोड़ तक ले जाना चाहते हैं। खबरों की मानें तो रेस 3 की सैटेलाइट राइट्स के लिए एक चैनल ने 75 करोड़ का ऑफर दिया है।
अब देखना यह है कि निर्माता इसके आकंड़े में भी उछाल देखना चाहते हैं इसलिए सैटेलाइट राइट्स को भी 150 करोड़ में बेचा जाएगा। ऐसे में रिलीज से पहले ही रेस 3 के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
‘रेस 3’ में सलमान खान के अलावा, बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडिस, डेजी शाह, शाकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला भी नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 15 जून को रिलीज हो रही है।





