सलमान खान के परिवार ने किया गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन, देखें तस्वीरें

गणेश उत्सव सलमान खान और उनके परिवार के लिए खास त्यौहार है. हर साल पूरा ‘खान-दान’ धूम-धाम के साथ इस त्यौहार को मनाता है. इस साल गणपति की स्थापना सलमान की बहन अर्पिता के घर की गई. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे बप्पा के दर्शन के लिए अर्पिता के घर गए. देखें तस्वीरें…

गणेश उत्सव का त्यौहार बप्पा की स्थापना के साथ अर्पिता खान शर्मा के घर पर मनाया गया.
अभी-अभी: भारत की हुई ऐतिहासिक जीत, खत्म हुआ….!

सलमान की बहन अर्पिता और उनके पति आयूष शर्मा ने बप्पा का विसर्जन किया.

विसर्जन स्थल पर अभिनेत्री डेजी शाह भी दिखी.

इस पूरे आयोजन में सलमान का ना होना उनके परिवार और उनके फैन को अखरा. सलमान अपनी फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ कि शूटिंग के लिए अबू धाबी में है. कार्यक्रम में उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलीया मौजूद थीं

अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी नजर आईं.

खान परिवार ने डोल की थाप पर नाच-गाने के साथ बप्पा का विसर्जन किया.

सलमान की बहन अर्पिता, अलविरा और सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया ने गणपति बप्पा मोरेया गाने पर डांस किया.

बप्पा के स्वागत के दो दिन बात दंपत्ति ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया.

इस तस्वीर में आप देख सकते है कि अर्पिता के पति आयूष अपने घर के बाहर बप्पा की प्रतिमा हाथ में लेकर खड़े हैं.

ठीक उनके पीछे सोहल बप्पा की दूसरी प्रतिमा लेकर विसर्जन स्थल की ओर जा रहे हैं.

पूरे ‘खान-दान’ ने एकसाथ बप्पा को इस साल के लिए अलविदा कहा.

हेलन विसर्जन स्थल की ओर जाती हुईं.

इस कार्यक्रम के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ अपार्टमेंट के बाहर मौजूद रही.

आगे देखिए तस्वीरें…

