Vivian Dsena पर राशन-पानी लेकर चढ़ गए Salman Khan, काम्या पंजाबी को भी नहीं आया तरस
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में अब बस दो हफ्ते के समय रह गया है। ऐसे में फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने आकर उनको गेम में अपनी पकड़ मजबूत करने की सलाह दी। फिलहाल फैमिली वीक खत्म हो गया है और घरवालों ने दोबारा गेम की रेस में वापसी कर ली है।
इस बीच वीकेंड का वार एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें स्टेज पर सलमान खान के साथ टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी नजर आ रही हैं। दोनों ने मिलकर विवियन को उनके गेम के लिए खूब फटकारा है और उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की है।
विवियन को नींद से जगाने पहूंची काम्या पंजाबी
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार से जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि काम्या और सलमान दोनों मिलकर लाडले को गहरी नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विवियन को गेम के लिए लताड़ा। काम्या विवियन से कहती हैं, ‘क्या किया विवियन?
आपको इतने साल से बुलाया जा रहा था नहीं आए, इस साल भी नहीं आते। आप फुस्स, ठंडे पड़ चुके हो। मैं आपसे बहुत खफा हूं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं, ‘होम ग्राउंड पर खेल रहे हो और अब आप होम ग्राउंड पर हार रहे हो। फिर क्या फायदा है?’
शो को लीड करने में हो गए नाकाम
प्रोमो में काम्या विवियन से कहती हैं, ‘कलर्स के शो में आपने लीड किया। बिग बॉस के घर में लीडर नहीं बन पाए?’ सलमान कहते हैं, ‘विवियन का ध्यान सिर्फ अपनी आवाज और लुक्स पर है। ये कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, असली विवियन नहीं हैं। ऐसा होना चाहिए था, वैसा होना चाहिए था, यहां गेम खत्म हो जाएगा।’
दोनों ही ‘लाडले’ को बताते हैं कि अगर विवियन अविनाश की बात नहीं सुनता तो योगदान बेहतर होता। ये अच्छा लगा तुम्हें सुनके?’ बता दें कि काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना के साथ टीवी शो ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में काम किया था।
लाडले को वॉर्न करते जिताने की कोशिश?
एक तरह से विवियन को शो जिताने के लिए मेकर्स की नई कोशिश दिखती है। पिछली कुछ बार से देखा जा सकता है कि विवियन को बार बार गेम बेहतर बनाने की सलाह दी जाती है। जहां बाकी कंटेस्टेंट को बिगड़ते गेम के बाद उन्हें बेघर होते देखा जाता है वहीं विवियन को अपनी स्ट्रैटजी सुधारने के कई मौके दिए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग ये बातें भी कर रहे हैं कि मेकर्स का ज्यादा फोकस डीसेना को गेम जिताने पर है इसीलिए वो उन्हें गेम को लेकर चौकन्ना कर रहे हैं।