Salman Khan के घर पर फायरिंग करने वाले शख्स को नहीं मिली जमानत

सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी बहुत ज्यादा है। भाईजान के चाहने वाले हर पल अभिनेता की सलामती की दुआ करते हैं। 14 अप्रैल 2024 को जब सिकंदर एक्टर के घर के बाहर सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे दो अंजान शख्स ने गोलीबारी की तो उनके फैंस काफी डर गए थे।
हालांकि, मुंबई पुलिस ने जल्द ही इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। कथित तौर पर उस शख्स का ताल्लुक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा था। अब हाल ही में सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी केस में एक नया अपडेट सामने आया है और पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की दलीलों को खारिज करते हुए उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है।
विशेष कोर्ट के सामने क्या दलीलें की थी पेश?
मुंबई की एक विशेष अदालत ने पिछले साल अभिनेता सलमान खान के आवास पर गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार लारेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि, ‘आरोपित सिर्फ इसलिए मकोका प्रविधानों से बच नहीं सकता, क्योंकि उसके खिलाफ कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।
महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के न्यायाधीश महेश जाधव ने शुक्रवार को आरोपित सोनू चंदर उर्फ सोनूकुमार बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज कर दी। विशेष अदालत ने कहा कि साक्ष्यों से स्पष्ट है कि चंदर ने अन्य आरोपितों और बिश्नोई गिरोह के सरगना के साथ मिलकर पीडि़त की हत्या की साजिश रची थी। अदालत ने कहा कि अधिनियम के प्रासंगिक प्रविधानों के अनुसार, संगठित अपराध गिरोह की सदस्यता ही किसी व्यक्ति को मकोका के तहत उत्तरदायी बनाती है।
राजस्थान और नई दिल्ली में पहले भी आरोपपत्र दाखिल किए
विशेष अदालत ने आगे कहा कि रिकार्ड के अनुसार, संगठित अपराध गिरोह के खिलाफ राजस्थान और नई दिल्ली में पहले भी आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। उन मामलों में गिरोह के सरगना लारेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई तथा अन्य सहयोगियों ने साजिश रची और अपराध को अंजाम दिया।
सलमान खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, सिकंदर के बाद अभिनेता इस वक्त साल फिलहाल बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं। अपूर्व लाखिया की मूवी के लिए सलमान खान लेह लद्दाख में इंटेंस सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे।