सलमान, कैटरीना ने बेहद क्यूट अंदाज में विश ‘हैप्पी न्यू ईयर’ , देखें VIDEO

‘टाइगर जिंदा है’ के स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अपने फैंस से कितना प्यार करते हैं ये हाल ही में उन्होंने लोगों को जता दिया है। दरअसल सलमान और कैटरीना ने अपने फैंस को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर विश किया है। आपके फेवरेट स्टार सलमान और कैटरीना ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर करके उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नए साल के लिए उनकी बेसब्री साफ नजर आ रही है। गौरतलब है कि फैंस जल्द ही सलमान और कटरीना की जोड़ी को उनकी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में देखने वाले हैं।
Fashion ko welcome karo ek naye Swag ke saath . Fashion ka naya beginning . #SplashFashions . pic.twitter.com/422gVq69mp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 20, 2017
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इसी शुक्रवार 22 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का क्रेज लोगों में कितना है ये इसी बात से पता चलता है कि फिल्म के टिकट एडवांस में ही बुक किए जा चुकें है।