झुग्गी में रहने वाले इस शख्स की मौत की खबर सुनकर सलमान नहीं रोक पाए अपने आंसू, साथ में किया था कई फिल्मो में काम…
दोस्तों 1995 में बच्चों को डराने के लिए एक फिल्म आई थी ‘खिलौना बना खलनायक’. आपको वो फिल्म जरूर याद होगी. हम आपको बता दें की उस फिल्म में जिन्होंने लक्ष्या का किरदार निभाया था उस कलाकार का नाम लक्ष्मीकांत बेर्डे था. जो कई हिन्दी फिल्मों और टीवी शोज में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाता थे. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी रोल किए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें की मराठी सिनेमा में उन्हें ‘कॉमेडी सुपरस्टार’ के नाम से भी जाना जाता था.
गणेश महोत्सव पर करते थे एक्टिंग
हम आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत बेहद गरीब परिवार से थे और वो झुग्गी में रहा करते थे. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. गणेश महोत्सव के दौरान वो डांस और एक्टिंग किया करते थे. उसके बाद वो मराठी नाट्य मंचन से जुड़कर छोटे-मोटे रोल करने लगे. फिर उन्हें एक मराठी फिल्म ‘तूर-तूर’ के लिए साइन कर लिया गया. उस फिल्म के बाद मराठी सिनेमा में उनकी खास पहचान बन गई थी.
को-स्टार को दे बैठे थे दिल, हुई थी दो शादी
1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ जो बेहद धमाकेदार रूप से हिट हुई थी. उस फिल्म में लक्ष्मीकांत ने सलमान के दोस्त और घर के एक मुख्य सदस्य लल्लू प्रसाद का किरदार निभाया था. लक्ष्मीकांत फिल्म के अलावा असल जिंदगी में भी सलमान के बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों ने साजन फिल्म में भी साथ काम किया था.लक्ष्मीकांत फिल्म में रूही नाम की अपनी को-स्टार को दिल दे बैठे थे. फिर कुछ समय बाद दोनों ने एक फैमिली फंक्शन में शादी भी कर ली.
जब इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल होकर प्रभुदेवा ने उठा लिया था ये बड़ा कदम, पूरा बॉलीवुड हो गया था परेशान
हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और दोनों बिना तलाक लिए ही अलग हो गए. इसके बाद उनकी जिंदगी में अभिनेत्री प्रिया अरुन की एंट्री हुई. प्रिया भी मराठी फिल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. प्रिया ने जान, गुड्डू, बेटा, दीदार जैसी हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है. दोनों काफी दिनों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. फिर दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि दोनों ने काफी समय बाद शादी का खुलासा किया. दोनों के दो बच्चे भी हैं.
कई बड़े सितारों के साथ काम किया
लक्ष्मीकांत ने सलमान, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, करिश्मा कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया था. साजन, हम आपके हैं कौन, खिलौना बना खलनायक, क्रिमिनल, अनाड़ी, चाहत जैसी शानदार फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. 16 दिसम्बर, 2004 को किडनी की बीमारी की वजह से लक्ष्मीकांत बर्डे दुनिया को अलविदा कह गए.