सलमान ने गुस्से में तोड़ा फैन का फ़ोन, और फिर कहा…

बॉलीवुड के सुल्तान यानि हमारे प्यारे सलमान खान जो के आज भी फिल्मो के बादशाह है उनकी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अभी कुछ समय पहले ही कबीर खान के निर्देशन में सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भी रिलीज हुई थी भले ही फिल्म का व्यवसाय औसत रहा हो लेकिन फिर भी सलमान खान ने हार नहीं मानी व उसके बाद अब अपनी आगामी फिल्म में व्यस्त हो चले है. वैसे भी सलमान खान जितना अपने व्यवहार में ठंडे है उतने ही गुस्से के भी काफी गर्म है. हंसते-हंसते वह कब किस पर चिल्ला दें कोई नहीं जानता. हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिले, जिससे सब हैरान हो गए. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में अपने करीबियों के साथ शिरकत की.Salman broke into anger

उसी समय एक फैन उनके पास आया और अपना अनब्रेकबल फोन दिखाने लगा. लेकिन सलमान भाई ने उसे इग्नोर कर दिया. लेकिन बार बार वह शख्स यही हरकत करता रहा तो सलमान खान ने भी अपना आपा खो दिया व सलमान ने उससे फोन छीना और जमीन पर फेंक दिया, लेकिन फोन नहीं टूटा. सलमान ने फिर फोन फेंका और दोबारा भी फोन को कुछ नहीं हुआ.

इसे भी पढ़े: ऋतिक के लिए फिर जगा सुजैन का प्यार, कंगना को दिया करारा जवाब बोली…

सल्लू मियां को ऐसा करते देख वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई और उन्हें फोन तोड़ने के लिए चीयर करने लगी. कई कोशिशों के बाद आखिरकार फोन टूट ही गया. सलमान ने फिर फोन के टुकड़ों को उठाकर उस फैन से कहा- “अनब्रेकेबल फोन?” उसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. वैसे भी सल्लू मियां जो के अभी तो कैटरीना कैफ के संग में अपनी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है.    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button