सलमान पर बरसी भोले बाबा की कृपा, कम सजा मांगने पर कोर्ट ने किया बरी

जयपुर। सलमान खान के लिए सावन का सोमवार बड़ी खुशखबरी लेकर आया। काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने अभिनेता को बरी कर दिया। इससे जुड़े दो मामले में निचली अदालत ने सलमान को पांच साल और एक साल की सजा सुनाई थी। Salman ने सजा कम करवाने के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने पूरी तरह बरी कर दिया।

Salman पर बरसी भोले बाबा की कृपा, कम सजा मांगने पर कोर्ट ने किया बरी
सलमान खान पर आरोप थे कि 27 सिंतबर 1998 को उन्होंने जोधपुर के पास एक चिंकारा का शिकार किया था। 18 फरवरी 2006 को जोधपुर कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। सलमान ने सजा के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच में अपील की थी। हाई कोर्ट ने गत 13 मई को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

…तो क्या Salman को जाना पड़ सकता था जेल

अगर सलमान की सजा माफ नहीं होती तो उन्हें तुरंत सरेंडर कर जेल जाना पड़ता। वैसे सलमान खान इस मामले में पहले भी 18 दिन पुलिस लॉकअप और जोधपुर जेल में बिता चुके थे।

Back to top button