प्र‍ियंका के फिल्म छोड़ने पर बोले सलीम खान, कहा…

अली अब्बास जफर के मेगा प्रोजेक्ट ‘भारत’ की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से वॉक आउट कर ल‍िया है. प्रियंका का नाम पूरे जोर शोर से मीडिया जगत में आ चुका था और लोग इस बात को जान चुके थे कि वह लंबे वक्त बाद सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. लेकिन उनके प्रोजेक्ट छोड़ने से सभी हैरान हैं.

इस मामले पर सलमान खान के प‍िता सलीम खान का बयान सामने आ गया है. स्पॉटबाय के मुताब‍िक सलीम खान का कहना है, “ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. ऐसी चीजें इंडस्ट्री में होती रहती हैं. हमारी फिल्म जंजीर में भी बहुत कुछ अंदर- बाहर हुआ था.”

प्रियंका के अचानक फैसला लेने पर सलीम खान ने कहा, “नहीं ये अचानक नहीं है. मैं फिर से कहूंगा कि इस तरह की चीजें होती हैं. कभी ये डेट की इशू की वजह से होता है, कभी रोल और कभी पैसों की वजह से भी. और कभी आदमी की कुछ अपनी मजबूरियां होती हैं. मुझे अभी तक डिटेल नहीं पता है कि प्रियंका ने भारत क्यों छोड़ी लेकिन हम जल्द ही किसी और को कास्ट कर लेंगे. हम प्रियंका से नाराज नहीं हैं. सलमान नाराज नहीं हैं. प्रियंका के रोल में किसी और को कास्ट करने पर सलीम खान ने जवाब दिया, कोई भी आ जाएगा  उसकी जगह पर, बहुत सारे लोग हैं.”

प्र‍ियंका के इस रवैये से भारत फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल नमित ने ‘अनप्रोफेशनल’ बताया है.  प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान ‘भारत’ में लीड रोल में काम करेंगे यह खबर लगातार सुर्खियों में थी, लेकिन इस बारे में बज क्रिएट हो जाने के बाद प्रियंका का बैकआउट करना प्रोड्यूसर को पसंद नहीं आया है. हालांकि यह भी सही बात है कि निर्देशक अली ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके प्रियंका के अब फिल्म का हिस्सा नहीं होने की बात कही थी, और इशारों-इशारों में यह भी बता दिया था कि वह निक संग शादी के चलते ऐसा कर रही हैं.

मालूम हो कि अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन्स भारत का को-प्रोडक्शन कर रही है और निखिल इस कंपनी के सीईओ हैं. मिड-डे से बातचीत में निखिल ने कहा, “प्रियंका ने दो दिन पहले हमें बताया कि सगाई के चलते उसे यह फिल्म छोड़नी होगी. उसका यह सब अचानक से यूं करना थोड़ा अनप्रोफेशनल था.” मालूम हो कि प्रियंका के जाने के बाद अब मेकर्स कटरीना और जैकलीन के बारे में विचार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button