Saiyaara फिल्म में रिप्लेस किए जाने पर Isha Malviya ने किया रिएक्ट

अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet padda) ने फिल्म सैयारा (Saiyaara) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई और दर्शकों ने दोनों न्यूकमर्स की खूब तारीफ की। अनीत और अहान की ये डेब्यू फिल्म थी और अपनी परफॉर्मेंस के बाद से दोनों रातोंरात स्टार बन गए।

ऐसी खबरें फैलाना बंद करो – ईशा

वहीं बीते दिनों खबर आई कि इस फिल्म में पहले बिग बॉस फेम ईशा मालवीय को कास्ट किया जाना था लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें अनीत पड्डा से रिप्लेस कर दिया गया था। अब एक्ट्रेस ने इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए इसे फेक बताया है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें ये कहा गया कि उन्हें सैयारा से रिप्लेस किया गया। ईशा ने लिखा- ‘इन मीडिया पेजों के साथ क्या दिक्कत है। इस तरह की फेक न्यूज फैलाना बंद करें। मूवी तक बात पहुंच गई और मुझे पता भी नहीं चला।’

वायरल मराठी गाने में आई थीं नजर

बीते दिनों ईशा मालवीय का म्यूजिक वीडियो शेकी शेकी ऑनलाइन काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। मराठी गाना होने के बावजूद, यह न केवल अपनी आकर्षक बीट्स के लिए, बल्कि वायरल हुक स्टेप के कारण भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ। इससे पहले, ईशा ड्रीमियाता की लवली लोला में भी नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने गौहर खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

वहीं बात अगर सैयारा की करें तो फिल्म ने मात्र दो हफ्तों में 300 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया था। वहीं ग्लोबली फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई की। मूवी के कई शोज हाउसफुल थे और यहां तक कि शाम और सुबह के कई शोज डिमांड की वजह से एक्स्ट्रा जोड़ गए थे। फिल्म में अहान पांडे ने कृष कपूर और अनीत ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया था। अनीत इससे पहले एक टीवी सीरीज में काम कर चुकी हैं लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button