Saif Ali Khan की बहन सबा अली खान ने बताया बुरे वक्त में कौन बना मजबूत ढाल
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अब अपने घर आ गए हैं। अभिनेता को 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया था। फिलहाल उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है इस बीच उनकी बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खान परिवार के मेंबर के साथ फोटो शेयर की है। ध्यान देने वाली बात ये है कि सैफ की बहन ने इस इंसान को हमल के बाद परिवार की सेफ्टी करने का क्रेडिट देते हुए हीरो कहा है। आइए बताते हैं कौन हैं ये घर का सदस्य…
सैफ अली खान की बहन ने किसे बताया हीरो?
सबा अली खान भाई पर हुए हमले के बाद से लगातार फैंस के लिए अभिनेता से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सैफ के छोटे बेटे की नैनी Eliyama Philip और घर की एक फीमेल स्टाफ मेंबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘गुमनाम हीरो, जिसने अपना काम जिम्मेदारी से निभाया तब जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। भगवान आप दोनों को खुश रखे और उन सबको जिन्होंने मेरे भाई और उसके परिवार को सेफ रखने में योगदान दिया। आप लोग बेस्ट हो।’
मालुम हो कि घर में जब हमलावर घुसा था तो ये दोनों घर में मौजूद थे और परिवार का बचाव करने में सहायता की थी।
सबा अली खान के हाथ में हुआ था फ्रैक्चर
सबा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने भाई की सेहत के बारे में लोगों को अपडेट देते हुए बताया था कि भाई अब ठीक हैं और भाई के साथ समय बिताने के बाद वापस आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इसके आगे उन्होंने लिखा था, हालांकि मुझे एहसास नहीं हुआ था कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, मुझे भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई!’ फिलहाल वो सबा भी ठीक हैं और अपनी इलाज करवा रही हैं।
इस एक्टर ने उठाया सुरक्षा का जिम्मा
इस घटना के बाद खबर आ रही है कि सैफ अली खान की सुरक्षा और भी सख्त कर दिया गया है। बीती शाम 21 जनवरी को खबर आई थी कि फेमस बॉलीवुड एक्टर रॉनित रॉय सिक्योरिटी फर्म ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली है। रोनित एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं। उन्होंने पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ मिलकर काम किया है।