SA20: रासी वैन डेर डुसेन के 46 गेंद में जड़ा शतक

एमआई केप टाउन के सलामी बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने शनिवार, 13 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। रासी ने 46 गेंद का सामना करते हुए SA20 के इस का पहला और इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में एमआई केप टाउन ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए।

वहीं, रेयान रिकेल्टन ने केवल 49 गेंद पर 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे एमआई केप टाउन को SA20 इतिहास में अपना दूसरा 200 से अधिक का स्कोर और कुल मिलाकर दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर दर्ज किया। रासी वैन डेर डुसेन ने 50 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली।

MI केप टाउन ने 243 रन बनाए
SA20 2024 के चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI केप टाउन ने 243 रन बनाए। रासी और रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। रासी ने केवल 46 गेंद में शतक बनाया। डरबन के खिलाफ पहले मैच में 87 रन बनाने वाले रिकेल्टन ने एमआई के विशाल स्कोर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सिर्फ 49 गेंद पर 98 रन बनाए।

चौथे क्रिकेटर बने रासी वैन डेर डुसेन
रासी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह SA20 में चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने शतक जड़ा है। रासी से पहले एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और फॉफ डुप्लेसिस SA20 में शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा रासी SA20 लीग में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।

145 रन पर ऑल आउट हुए जॉबर्ग सुपर किंग्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम जॉबर्ग सुपर किंग्स 17.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से ल्यूस डु प्लोय ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने 34 रन का योगदान दिया।

Back to top button