SA vs SL 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर श्रीलंका

सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की अगुआई में श्रीलंका ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर वापसी की। वह अभी साउथ अफ्रीका से 116 रन से पीछे है। साउथ अफ्रीका ने पहली पहली पारी में 358 रन का स्कोर किया। निसांका शतक बनाने से चूक गए।

स्टंप्स के समय एंजेलो मैथ्यूज 40 रन और कामिंडू मेंडिस 30 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के पास सात विकेट बचे हैं और वे पहली पारी में बढ़त लेने की स्थिति में हैं। उन्होंने सीरीज में पहली बार साउथ अफ्रीका के आक्रमण पर दबाव बनाया है। पथुम निसांका ने 157 गेंद पर 89 रन बनाए और दिनेश चांदीमल के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।

वेरिन ने जड़ा तीसरा टेस्ट शतक

इससे पहले काइल वेरिन के तीसरे टेस्ट शतक की बदौलत दूसरे दिन की शुरुआत शानदार रही और दक्षिण अफ्रीका ने 358 रन बनाए। दोपहर और शाम के सत्र श्रीलंका के नाम रहे। दोपहर में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर टीम को वापसी करने का मौका दिया। लाहिरू कुमारा ने चार विकेट लिए, जबकि असिथा फर्नांडो ने तीन विकेट चटकाए।

रबाडा के साथ हुई 56 रन की साझेदारी

वेरिने ने रबाडा और पैटरसन के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर न सिर्फ टीम के स्कोर में इजाफा किया, बल्कि वह अपने शतक तक पहुंचे। पहले दिन वह 48 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन वह 105 रन पर बनाकर नाबाद रहे। रबाडा के साथ मिलकर उन्होंने नौवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। असिथा फर्नांडो ने रबाडा को 23 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

लाहिरू कुमारा ने लिया 100वां टेस्ट विकेट

वेरिन को अपने तीसरे टेस्ट शतक के लिए 19 रन की जरूरत थी, जब 11वें नंबर के बल्लेबाज पैटरसन आए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए तेजी से अपना शतक पूरा किया। इस जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 17 गेंद पर 33 रन जोड़े। पैटरसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। लाहिरू कुमारा ने गुरुवार को अपना 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया।

Back to top button