RVNL के शेयर लगातार अपट्रेंड में, पढ़े पूरी खबर

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी बनी हुई है। रेल विकास निगम के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 118.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। रेल विकास निगम के शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते के अपने नए हाई 118.40 रुपये पर भी पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है। 

6 महीने में 195% चढ़ गए कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 196 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयर 2 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 39.95 रुपये के स्तर पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 2 मई 2023 को बीएसई में 118.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले रेल विकास निगम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.96 लाख रुपये के करीब होता।

एक महीने में शेयरों में 55% से ज्यादा का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 57 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 75.39 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को बीएसई में 118.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में रेल विकास निगम के शेयर करीब 30 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में रेल कंपनी के शेयरों में 252 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। 

Back to top button