रूस ने अमेरिका पर लगाया यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ‘हत्या’ की योजना बनाने का आरोप…

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध के बीच क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक को लेकर रूस बौखलाया हुआ है। रूस ने आरोप लगाया कि अमेरिकी मदद से यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ‘हत्या’ की योजना बनाई थी और ड्रोन अटैक किया। क्रेमलिन ड्रोन अटैक के बाद रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ी तल्खी के बीच अमेरिकी ड्रोन एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है कि ड्रोन रूस के अंदर से ही लॉन्च किया गया हो।

बीते बुधवार को क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक की घटना ने रूस और यूक्रेन के बीच तल्खी और बढ़ा दी है। रूस अब और ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला बोल रहा है। रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने मास्को में क्रेमलिन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए ड्रोन से हमला किया था। हालांकि क्रेमलिन पर हमले में किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा कि उन्हें “क्रेमलिन पर तथाकथित रात के हमलों” के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
2015 से क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक से चिंतित रूस
गैर-लाभकारी रेजिलिएंट नेविगेशन एंड टाइमिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और अमेरिका में ड्रोन विशेषज्ञ दाना गोवर्ड ने कहा है कि मास्को कम से कम 2015 से क्रेमलिन को ड्रोन से बचाने के बारे में बहुत चिंतित है। ऐसे में उसकी सुरक्षा प्रणाली बाहर से होने वाले इस तरह के ड्रोन अटैक को रोकने में सक्षम है। उन्बोंने कहा कि ऐसा संभव है कि क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक रूस के अंदर से ही लॉन्च किया गया हो।
गोवार्ड के हवाले से बताया कि इस्तेमाल किए गए ड्रोन मध्य आकार के थे और “संभवतः जीपीएस का उपयोग नहीं कर रहे थे। इसका मतलब है कि ये मैन्युअल रूप से नियंत्रित थे या आसपास से ही लॉन्च किए गए थे।