RTI का बड़ा खुलासा, IIT के 27 छात्रों ने की आत्महत्या, जानिए वजह…

 पिछले पांच वर्षों में देशभर के 10 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के 27 छात्रों ने आत्महत्या की। सूचना का अधिकार (आरटीआई) से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के अंतर्गत आने वाले उच्च शिक्षा विभाग ने आईआईटी के छात्रों की खुदकुशी से जुड़ा यह आंकड़ा उपलब्ध कराया है। छात्रों की खुदकुशी के मामले में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर है। आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर के मुताबिक, 2014 से 2019 के बीच बीते पांच सालों में आईआईटी मद्रास के सात छात्रों ने आत्महत्या की।
 यह भी पढ़ें: भगवान शिव के भक्तों को इन 7 मंदिर के बारें में ज़रूर जानना चाहिए, जहां देश-विदेश से…

आईआईटी खड़गपुर के पांच छात्रों के अलावा आईआईटी दिल्ली और हैदराबाद के तीन-तीन छात्रों ने इस अवधि के दौरान खुदकुशी की। जबकि, आईआईटी मुंबई, गुवाहाटी और रुड़की में इस तरह के दो-दो मामले सामने आए। आईआईटी (बीएचयू), आईआईटी धनबाद और आईआईटी कानपुर के एक-एक छात्रों ने आत्महत्या की। इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों ने किन वजहों से आत्महत्या की, इसकी शिक्षा विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button