RSSB 2025: लैब अटेंडेंट के पदों पर आवेदन विंडो कल से होगी एक्टिव

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्रयोगशाला परिचालक (लैब अटेंडेंट) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। अगर आप प्रयोगशाला परिचालक के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आरएसएसबी की ओर से प्रयोगशाला परिचालक के कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 48 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 6 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 जुलाई से आरंभ हो जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 08 अगस्त रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, राजस्थान राज्य के ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
जरूरी योग्यता और आयु-सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का अनुभव एवं राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी (महिला) को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित विषय से 200 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। साथ ही परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक किया जाएगा।