अभी अभी: मोहन भागवत के हिन्दू वाले बयान से, विपक्ष की बोलती हुई बंद!

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरआरएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मौजूदा राजनीतिक बहस के विषय हिंदुत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि जब कोई यह बोलता है कि वह हिंदू है तो इसका मतलब उसके धर्म या फिर रहने के तरीके से नहीं है। बल्कि इसका साफ तौर मतलब है कि आपके सामने वाला व्यक्ति जैसा है हम उसको वैसे ही स्वीकार करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू का मतलब क्या पहनना और क्या खाना नहीं है। साथ ही हिंदुत्व का मतलब किसी पर कुछ जबर्दस्ती थोपना भी नहीं है। यह बातें उन्होंने 50 से ज्यादा विदेशी राजनयिकों के साथ एक संवाद कार्यक्रम के दौरान कही।RSS chief Mohan Bhagwat

हिंदू का मतलब क्या पहनना और क्या खाना नहीं

उन्होंने आगे कहा कि उनका संगठन इंटरनेट पर ट्रोलिंग और आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करता। यह ‘स्तर से नीचे जाकर हमला’ करने जैसा है। इस अवसर पर मौजूद प्रसार भारती के चेयरमैन ए सूर्यप्रकाश द्वारा किए गए ट्वीट्स के मुताबिक भागवत ने कहा, ‘ट्रोलिंग करना स्तरहीन है। हम इंटरनेट पर ट्रोलिंग और आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करते।’ इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भागवत ने राजनयिकों को संबोधित करने के साथ-साथ कई सवालों के जवाब भी दिए।

अभी अभी: गुजरात पहुंचे शिंजो आबे का भव्य स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो

संघ भाजपा और भाजपा संघ को नहीं चलाती
भाजपा से संबंधों को लेकर भागवत ने दोहराया कि संघ पार्टी के मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करता। उधर, भाजपा के महासचिव राम माधव ने भागवत के हवाले से ट्वीट करते हुए कहा, संघ भाजपा को नहीं चलाता। भाजपा संघ को नहीं चलाती। स्वयंसेवकों के तौर पर हम बातचीत करते हैं, सलाह करते हैं, लेकिन स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। वह पूर्व में संघ के मीडिया एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख रहे हैं और इंडिया फाउंडेशन के निदेशक हैं।

Back to top button