केरल में हुई RSS कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने बताया इस पार्टी का हाथ!

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक आरएसएस कार्यकर्ता श्रीकरियम की हत्या कर दी गई है। बीजेपी ने इस हत्या के पीछे की वजह सीपीएम कार्यकर्ताओं को बताया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है।
टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली
इस हत्या के चलते बीजेपी ने रविवार को केरल में हड़ताल करने का ऐलान किया है और साथ ही इस हत्या के पीछे सीपीएम के 6 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात भी कही है।
बता दें कि इससे पहले इसी महीने की 8 जुलाई को कर्नाटक के मंगलुरु में भी एक और RSS कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा दिया गया था जिसमें एक मुस्लिम छात्र की हत्या और एक दक्षिणपंथी नेता को फेसबुक पर मारने की धमकी के बाद तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता शरत मादिवाला लॉन्ड्री सर्विस चलाते थे। 4 जुलाई को काम से लौटते वक्त अज्ञात हमलावरों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था। उसके एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस के आदेश के बावजूद भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे और नलीन कुमार कतील के नेतृत्व में 800 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्तायओं ने विरोध में प्रदर्शन रैली निकाली थी।