RSMT शिक्षक टीम ने यूपी इंटर कॉलेज शिक्षक टीम को आठ विकेट से हराया
राजर्षी में ‘स्वच्छता खेलोत्सव प्रतियोगिता-2023’ का आयोजन
वाराणसी : राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) में आयोजित “स्वच्छता खेलोत्सव प्रतियोगिता-2023” के पहले दिन आरएसएमटी शिक्षक टीम ने यू.पी. इंटर कॉलेज शिक्षक टीम को आठ विकेट से हराकर वार्षिक “चल वैजन्ती प्रतियोगिता” को एक बार फिर अपने नाम किया। पंद्रह ओवर के प्रारूप में आयोजित क्रिकेट मैच में यू. पी. इंटर शिक्षक टीम के कप्तान राणा प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और आठ विकेट के नुकसान पर कुल 95 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। आरएसएमटी शिक्षक टीम की तरफ से विनय कुमार, संजय सिंह, रतन सिंह, श्याम जी, सुजीत सिंह, आनंद मोहन पांडेय एवं बृजेश यादव ने गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जवाब में खेलने उतरी आरएसएमटी शिक्षक टीम ने शुरुवाती झटकों से उबरते हुए बिमल राय के तूफानी और संघर्षपूर्ण पारी की सहायता से यह क्रिकेट मैच आठ विकेट से जीत लिया। “मैन ऑफ़ द मैच” बिमल राय ने महेश प्रताप सिंह, एवं सौरभ सिंह के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मुख्य अतिथि मेजर अरविन्द सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाडी श्री चंद्र प्रकाश ने विजेता एवं उपविजेता टीम को उनके खेल और खेल-भावना के लिए पुरस्कृत किया और इस तरह के आयोजन के लिए आरएसएमटी के निदेशक डॉ अमन गुप्ता एवं यू.पी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रमेश प्रताप सिंह एवं आरएसएमटी क्रिकेट टीम के कप्तान अनुराग सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर आरएसएमटी से आनंद गुप्ता, शैलेन्द्र तिवारी, अमित सिंह, एवं यू.पी. इंटरमीडिएट कॉलेज के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।