आरएसएमटी ने इंडियन बैंक को हराया

स्वच्छता खेलोत्सव और मतदान जागरूकता अभियान

वाराएणसी : स्वच्छता खेलोत्सव और मतदान जागरूकता के अंतर्गत रविवार को आरएसएमटी और इंडियन बैंक के बीच 15 -15 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। इससे पहले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएसएमटी की टीम ने 111 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडियन बैंक की पूरी टीम 95 रनों पर आल आउट हो गई। मैच के मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर राजेन्द्र सिंह और अति विशिष्ठ अतिथि अंतर्राट्रीय फुटबॉलर मुस्ताक अली, यूपीएसए के सचिव और उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के मैनेजर सत्येन्द्र बहादुर, डॉ मेजर अरविन्द कुमार सिंह और इंडियन बैंक के वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर राम अवतार, चीफ मैनेजर राजीव तिवारी, जनार्दन यादव, राकेश चंद्रा, प्रभात यादव, इंडियन बैंक, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश दोहरी, सुधेन्दु राय सहित अनेकों खेलप्रेमी मौजूद रहे।

मैन ऑफ मैच और बेस्ट बैट्समैन का खिताब संजय सिंह को मिला। बेस्ट बॉलर का खिताब इंडियन बैंक के आदी को मिला जिन्होंने 3 विकेट झटके। आरएसएमटी के प्रभारी प्रो.अमन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। आरएसएमटी क्रिकेट टीम के कप्तान और प्रतियोगिता के संयोजक अनुराग सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आनंद मोहन, विनय कुमार, सुजीत, महेश, राणा, शिवम, बिमल, सौरभ, नीरज आदि सभी शिछकगण और बैंककर्मी भी मौजूद रहकर उत्साहवर्धन करते रहे।

Back to top button